कतरास।पूर्व वर्षो की भांति शनिवार को AARC(रामकनाली कोलियरी) कार्यालय के समक्ष BCKU-CITU के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया।इस अवसर पर उपस्थित मजदूरों ने “दुनिया के मजदूरों एक हो”,”मई दिवस अमर रहे”के नारों के साथ शहीद मज़दूरों एवं COVID-19 की महामारी से मृत्यु प्राप्त लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।मजदूरों का अधिकार की रक्षा में बने श्रम कानूनों को समाप्त करने पर केन्द्र के मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का आलोचना करते हुए,वक्ताओं ने PM नरेन्द्र मोदी जी से इस्तीफे की मांग की।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा,संजय महतो,अमृत महतो, लखन मुर्मू,जगन्नाथ सोनार,राजेश पासवान,रामदास भुइंया,जितेन्द्र दुबे एवं अन्य कई लोगों ने शहीद मज़दूरों को श्रद्धांजलि दी।
Categories: