कतरास । पूरे देश मे कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं महामारी को देखते हुए। तथा भीड़ भाड़ ज्यादा होना मास्क नही लगाना शोसल डिस्टेंस का पालन नही करना इन सभी बातों को ध्यान रखते हुवे धनबाद एसडीओ के आदेश पर कतरास पुलिस ने पंचगढ़ी रोड़ के अगल बगल में होल शेल एवं खुदरा सब्जी बेचने वाले सब्जी मंडी को रेलवे मैदान में भेज दिया गया है। कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल व पुलिस बल सुबह से ही रोड के बगल से हटा कर सब्जी वालो को रेलवे मैदान में भेज दिया।थाना प्रभारी ने बताया बाजार में जगह कम होने से भीड़ ज्यादा होता था।एवं सरकार का गाइड लाइन का भी पालन नही हो रहा था।इस लिए सभी को रेलवे मैदान भेजा गया।जहां जगह काफी है सब्जी खरीदने एवं बेचने के लिए बाजार में सब्जी का एक भी दुकान नही लगेगा।कतरास सब्जी विक्रेता संघ के अध्यछ मंज़र आलम ने फोन पर न्यूज़ 12 भारत के कतरास प्रभारी को बताया कोरोना महामारी देश मे चल रहा है वो बहुत दुखद है।हम सभी सब्ज़ी बिक्रेता सरकार का गाइड लाइन का पालन कर रहे है।लॉक डाउन के वजह से सब्जी खरीदने वाला ग्राहक भी कम हो गया है।ऊपर से कतरास पुलिस जबरजस्ती सभी सब्जी वाला को कतरास रेलवे ग्राउंड भेज रहा है।मंज़र आलम ने कहा अभी रोज़ा रमज़ान ईद का समय है।सभी लोग रोज़ा रखता है।ऊपर से गर्मी का मौसम है पुलिस प्रशासन से आग्रह है रोज़ा रमजान तक सब्ज़ी दुकान पचगढ़ी बाजार में लगाने का आदेश दिया जाय।
Categories: