बिहार औरंगाबाद – धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में एसीएमओ किशोर कुमार द्वारा बताया गया कि देव प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण कर अंचल अधिकारी, देव को यथाशीघ्र भूमि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराए गए राशि की निकासी कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन जिला परिवहन कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी संबंधित बीडीओ बारुण, दाउद नगर एवं ओबरा को बस स्टैंड निर्माण हेतु उपलब्ध कराए गए आवंटन की निकासी करने का निर्देश निर्देश दिया गया।
जिला योजना पदाधिकारी, अविनाश कुमार को योजना एवं विकास विभाग के डीसी विपत्रों के समायोजन के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
गोपनीय शाखा प्रभारी, अमित कुमार सिंह द्वारा जाति आधारित गणना के मद्देनजर सभी बीडीओ/सीओ एवं पर्यवेक्षक को हाउसहोल्ड की जांच हेतु स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
प्रभारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजू प्रसाद द्वारा लोक शिकायत निवारण के लंबित मामलों को निष्पादित कर इससे संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन सभी बीडीओ, सीओ एवं सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, स्थापना उप समाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, एडीसीपी अनिता कुमारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।