बिहार औरंगाबाद – धर्मेन्द्र गुप्ता
सोमवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के क्रियाशील सदस्य छात्र नेता चन्दन कुमार एवं उनके टीम ने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में नए प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा से मुलाकात किया और छात्र राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद के तरफ से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । राजद छात्र नेताओं ने प्राचार्य से मिलकर कई समस्याओं को अवगत कराया । जैसे : एक नए छात्रावास निर्माण को लेकर, शिक्षा व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने , छात्र-छात्राओं को दौड़ने के लिए कॉलेज कैंपस के जो ग्राउंड है उसे ग्राउंड में ट्रैक बनवाने , लड़कियों के लिए नए छात्रावास , छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए एक लाइब्रेरी का निर्माण , इन सभी मांगों को राजद छात्र नेताओं ने रखने का काम किया । छात्र नेताओं ने कहा कि आशा ही पुनः विश्वाश है की नए प्राचार्य के देख रेख में कॉलेज के विकास के अधूरे कामों को जल्दी पूरा किया जायेगा।