धनबाद। मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत धनबाद विधानसभा के न्यू कॉलोनी सरायढेला, तेलीपाड़ा ,हीरापुर एवं मनईटांड के सैकड़ों घरों से विधायक राज सिन्हा नें भाजपा के साथियों के साथ घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की।
धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा जी ने शौर्य चक्र विजेता सीआरपीएफ के सीनियर कमांडेंट शाहिद हीरा झा के बड़े भाई रंजन झा जी के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके घर से मिट्टी एकत्र की। तेलीपाड़ा में भी शाहिद फ्लाइट लेफ्टिनेंट शेखर पांडे जी के सास ससुर के आवास जाकर विधायक राज सिंहा ने उनका सम्मान किया तथा मिट्टी एकत्र की। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गौर किशोर गांगुली जी के भी घर गए।
इस अवसर पर धनबाद की विधायक राज सिंहा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का जीवन हम सबों के लिए आदर्श है। इनका सर्वोच्च बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित हैं। हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे भारतीय जनता पार्टी मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश के प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों की आवास जाकर मिट्टी और चावल एकत्रित कर रही है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बनने वाले नई दिल्ली में अमृत वाटिका में उपयोग में लाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश राही, मानस प्रसून, नितिन भट्ट, संजय झा , मिल्टन पार्थसारथी,निर्मल प्रधान ,दीपक सिंह, उमेश सिंह,संजय मुख़र्जी,मौसम सिंह,सत्येंद्र मिश्रा,मुकेश सिंह, राजा राम दत्ता, प्रीतपाल सिंह आजमानी, ज्योति कुमार, संतोष सिंह, भगीरथ दास, अखिलेश झा, चंद्रशेखर मुन्ना, विकास सिन्हा, आला पाल, सतीश रजक, दीप सोनी, भृगुनाथ भगत, सुबीर साव, सुनील सिन्हा, सपन कश्यप, सुनील कुमार, संजय कुशवाहा एवं दर्जनों लोग उपस्थित रहे।