गया।गया नगर निगम श्रेत्र कुछ दिन बाद विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला सफल आयोजन के लिए अखबार के माध्यम से जो भी शिकायत मिल रही है उसपर नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने सोमवार को गया नगर निगम कार्यालय में पंडा समाज द्वारा जो शिकायत मिला है कि नाली, नाली का जाली इत्यादि के संबंध में उस पर गम्भीरता लेते हुए शिकायतों की समीक्षा की गई है । इस समीक्षा बैठक में बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता, सुबोध सिंह कनीय अभियंता, दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता, किशोर कुमार,कनीय अभियंता एवं धर्मेन्द्र कुमार कनीय अभियंता उपस्थित थे।
सुबोध सिंह कनीय अभियंता को पितामहेश्वर में टूटे टाइल्स की मरमत्ति एवं रिजर्व से एक नाली स्लैब रखने का निर्देश दिया है।
अक्षयवट के पास नाली कल्वर्ट एवं पथ की मरमति के संबंध में जानकारी दी गई कि यह जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जा रहा है।
किशोर कुमार कनीय अभियंता को रुक्मिणी तालाब जाने वाले मार्ग में नाली के दीवार को ऊंचा कर स्लैब रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं उमेशचंद्र सरकार रोड पिता महेश्वर पथ कहीं कहीं पर क्षतिग्रस्त है। इस पर बताया गया कि यह पथ आर सी डी का है।दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया की खावा नाला में दीवार देकर स्लैब रखवाएं।पंच महल्ला में विधायक और तीन मोहानी के के पास पथ और नाली कवर का मरमती कराएं। नगर निगम के सभी सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया है कल से प्रतिदिन सुबह में सभी कार्यों का निरीक्षण करें एवं कहीं पर पाए जा रहे त्रुटियों का अविलंब कार्य कराने की कारवाई पूरी करें।