गया।महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के अध्यत्मिक उत्तराधिकारी विनोवा भावे की 128 वीं जयन्ति गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे मनाई गई है। इस कार्यक्रम की अध्य्क्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठु ने किया, तथा संचालन कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रभारी अमरजीत कुमार ने किया गया है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा की भारत मे भूदान आन्दोलन के प्रणेता आचार्य विनोवा भावे सन् 1951 मे भूमि सुधार कार्यक्रम चला कर देश के तमाम भू पतियो, जमींदार से करोड़ो एकड जमीन लेकर भूमिहिनो के बीच वितरित करने का काम किया था।नेताओ ने कहा आज विनोबा भावे जी की जयन्ति पर हम कांग्रेस जन एक संकल्प और संघर्ष की घोषना करते है की बिहार के भूमिहिनो के बीच भूदान आन्दोलन से प्राप्त गरीबो के जामिन जिसे आज दबंग लोगो के द्वारा कब्जा किये हुये है, उसे सरकार अविलंब मुक्त करा कर मालिकाना हक दिलाये तथा जमबंदी कायम करा कर परिमारजन कराय। नेताओ ने कहा गया जिला मे आज भी हजारो, हजार एकड़ भूदान तथा पर्चा की जामिन पर वास्तविक लोगो का दखल, कब्जा नही है, तथा कुछ लोगो के द्वारा गरीबो को पैसो का लालच देकर लीज लिए हुए है। कितने भूमिहिनो आज भी प्रखण्ड कार्यलय, जिला कलेक्टेरियत, कोर्ट, कचहरी, का चक्कर लगा रहे है। नेताओ ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन से अविलंब भूदान मे मिले जामिन को भूधारी को दिलाने, तथा वितरित जामिन की कौड़ी के भाव मे लीज, पट्टा देने वाले व लेने वालो पर उचित कारवाई करने की मांग किया है। इस कार्यक्रम को प्रो बिजय कुमार मिठु, पूर्व विधायक मो खान अली, बाबू लाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, टिनकु गिरी, शिव कुमार चौरसिया, उमा कांत गुप्ता, सुनील कुमार सिन्हा,विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार,अभीशेख श्री वास्तव, प्रदुमन दुबे, डा मदन कुमार सिंह, भू दानी जी,राजीव रंजन, सुरेन्द्र सिंह, श्रवण पासवान, विनोद बनारसी, मो समद, मो सरवर खान आदि ने अपने, अपने विचार रखे।