गया। आगामी पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आवासन कोषांग को और तेजी से कार्य करने के संबंध में समीक्षा बैठक किया गया है। पितृपक्ष मेला अवधि में आवासन कोषांग की अहम भूमिका रहती है। इसलिए अभी से ही सभी तैयारियों को सभी सही सुसज्जित तरीके से करवा लें। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक संख्या में तीर्थयात्री की आने की पूरी संभावना है। इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में आवासन की क्षमता को बढ़ा कर 2500 किया गया है। इसके अलाबा निगमा मोनेस्ट्री बोधगया में 2400 आवासन क्षमता रखी गई है। सामुदायिक भवन एवं अन्य अवसान हेतु 41 अवसान स्थल में 10050 आवासन क्षमता किया गया है। पुलिस आवासन हेतु 23 स्थल चिन्हित किये गए हैं, जहां 6 हजार पुलिस के जवान आवासन करेंगे। इसके अलावा 63 की संख्या में होटल एवं रेस्ट हाउस चिन्हित किये गए हैं जहां 3452 यात्री आवासन करेंगे। पंडा के निजी भवन एवं धरशाला 368 की संख्या में चिन्हित है जहां 36544 यात्री आवासन करेंगे। इस प्रकार कुल 497 स्थानों को चिन्हित कर उसमें 60946 लोगो की ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बोधगया के विभिन्न मॉनेस्ट्रियों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है, जहां तीर्थयात्री को ठहराया जा सकेगा।डीएम ने सभी संबंधित आवासन स्थलों को वरीय उप समाहर्ता द्वारा टीम बनाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने में तेजी लाने को कहा, जिसमें पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बिजली की व्यवस्था इत्यादि बिंदुओं पर प्राथमिकता रहेगी। फिजिकल वेरीफिकेशन के दौरान यदि कुछ खामियां रहने पर तुरंत संबंधित अभियंता एवं पदाधिकारी द्वारा मरम्मत करवाने का कार्य किया जाएगा।
सोमवार के समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्राइवेट घर एवं धर्मशाला जहां तीर्थयात्री को विभिन्न पंडा समाज द्वारा तीर्थ यात्रियों को ठहराते हैं, उन सभी स्थलों का भी फिजिकल वेरिफिकेशन अच्छा से करवाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अभी सभी प्राइवेट आवासन स्थल का दर निर्धारण किया जाए ताकि निर्धारित दर से अधिक पैसा किसी भी तीर्थ यात्री से न लिया जा सके।
आवासन स्थल से संबंधित सभी जानकारियां पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या, होटल का नाम, धर्मशाला का नाम इत्यादि जिले के वेबसाइट एव गूगल प्ले स्टोर के एप पर अपलोड करावे ताकि तीर्थ यात्रियों को जानकारी आसानी से मिल सके। इसके अलावा सभी आवासन स्थलों में, में आई हेल्प यु काउंटर रहेगा, उसमे यात्रियों की सहायता हेतु जन सम्पर्क विभाग द्वारा मुद्रीत ब्रोसियर उपलब्ध रखा जाएगा, उक्त ब्रासियर में आवश्यकता अनुसार सभी जानकारियां रखी जा रही है। इसके साथ ही वरीय अधिकारियों सहित मेडिकल टीम तक का दूरभाष संख्या का लिस्ट भी प्रदर्शित करवाया जा रहा है।
इसपर स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी आवासन स्थल में जल जमाव नहीं रहे हैं।इसके लिए पूरी व्यवस्था रखें। पानी निकासी हेतु नामित टीम रखे। आवासन स्थल पहुच हेतु रास्ता समतल रखे। टॉयलेट्स की टंकी को साफ करवा लें। दरवाजा एवं टॉयलेट्स की मरामति के साथ पेंट करवाने का कार्य तेजी से पूर्ण करवाये।
वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवासन स्थल में कितने बेड एवं कितने संख्या में पंखा की आवश्यकता है, इसका आकलन कर लें तथा उसे तेजी से लगवाने का कार्य करें। मे आई हेल्प यू के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सभी आवासन स्थल पर करें। गांधी मैदान में काफी भव्य रूप से बनने वाले टेंट सिटी हेतु वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग पटना से समन्वय स्थापित कर चयनित एजेंसी से संपर्क स्थापित कर तेजी से टेंट सिटी निर्माण करवाने का कार्य करें। इस वर्ष टेंट सिटी में और अधिक सुविधाओं से सुसज्जित कराया जाएगा। इस वर्ष गांधी मैदान में यात्रियों को पीने के लिए गंगा पानी भी दिया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला क्षेत्र में सरकारी आवासन हेतु प्रयोग में लिए जाने वाले वैसे सरकारी विद्यालय जहां पठन-पाठन का कार्य बंद रहता है उन सभी विद्यालयों को किसी दूसरे विद्यालयों के साथ टैग करें ताकि पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे हैं।प्राइवेट आवासन के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की क्षमता के आधार पर प्राइवेट आवासन को लाइसेंस निर्गत करें। पुलिस के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस आवासन का भौतिक रूप से जांच कर ले, जो भी कमियां है उसे अभी से ही जांच कर बताएं ताकि उसे ठीक करवाया जा सके। पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला के अवसर पर अभी से ही मेला क्षेत्र के विभिन्न प्राइवेट होटल,गेस्ट हाउस को जांच दल गठित कर रैंडमली जांच करवाये।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक नगर, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, वरीय उप समाहर्तागण सहित आवासन कोषांग के नामित पदाधिकारीगण एवं अभियंता गण उपस्थित थे।