धरती पर अक्सर विशाल ऐस्टरॉइड (Asteroid) के गिरने का खतरा मंडराता रहता है।हालांकि इसकी जानकारी वैज्ञानिक काफी पहले से दे देते हैं।ताजा खतरे की बात करें तो साल 2021 में एक बार फिर आने वाले कुछ दिनों में धरती के करीब से विशाल यानी काफी बड़ा ऐस्टरॉइड गुजरने वाला है।ऐस्टरॉइड्स का धरती के करीब से गुजरना यूं तो कोई नई बात नहीं है लेकिन 21 मार्च को जिस ऐस्टरॉइड के मूवमेंट की खबर है उस पर दुनियाभर स्पेस एजेंसियों की नजर रहेगी।
Categories: