धनबाद।झरिया,असलम,अंसारी
झरिया । कोयला बचाने के लिए बीसीकेयू को लम्बी लड़ाई लड़नी होगबिहार कोलियरी कामगार यूनियन कि बरारी एवं जियलगोरा शाखा कि शनिवार को जियलगोरा अतिथि गृह के सभागार में आयोजित बरारी जेलगोड़ा शाखा कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्यअतिथि निरसा के पूर्व विधायक सह यूनियन के महामंत्री कॉमरेड अरूप चटर्जी ने झरिया की अस्तित्व बचाने के लिए प्रबंधन के दलाल मजदूर संगठनों और आउटसोर्सिंग परियोजना प्रबंधन के खिलाफ गोलबद्ध होकर आंदोलन करने का आह्वान किया। वरिष्ट यूनियन नेता सबूर गोराई कि अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह के संचालक में हुई सम्मेलन में कॉमरेड चटर्जी ने कहा कि एक समय लोदना क्षेत्र में हमारी यूनियन काफी मजबूत थी, हालात बदले है।कोलियरियो में मजदूरों कि संख्या कम होने से हम कमजोर जरूर हुए हैं मगर हौसला आज भी हमलोगों के पास बरकरार है। यूनियन के भीष्म पितामह स्व एके राय एवं एसके बक्शी के जमाने के आक्रमक आंदोलन कि तरह जज्बा बरकरार है। उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों को प्रबंधन और सरकार एचपीसी का वेतन देने को तैयार नहीं थे। मगर उनके द्वारा लड़ी गयी लड़ाई के बाद उच्च प्रबंधन को झुककर एचपीसी को लागू करना पड़ा। सम्मेलन में बरारी ,जियलगोरा ,डीजी प्लांट एवं मोनेट वाशरी शाखा कमिटी कि की गई पुनर्गठन के पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए पूर्व विधायक ने कहा की आपलोगों को गोलबद्ध होने का समय आ गया है। क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत जल्द आउटसोर्सिंग परियोजना शुरू होनेवाली है। आउटसोर्सिंग चालू होने से आपका आशियाना पर जबरन बुलडोजर चलानेवाला और कोई नहीं ,बल्कि इसी क्षेत्र के दबंग ठेकेदार एलबी सिंह एवं कुम्भनाथ सिंह तथा उसके पीछे दलाल नेता का फौज खड़ा होगा। ऐसे दबंगों से लड़ाई अगर कोई ईमानदारी से लड़ सकता है तो वह एकमात्र लालझंडा के लोग हैं। उन्होंने कोयला चोरी के बारे में कहा की पहले कारखाना व प्रोजेक्ट खुलने पर रोजगार पाने को लेकर लोगों में खुशी होती थी। आज प्रोजेक्ट खुलने से बेरोजगारों को दुख और अधिकारियों को कोयला चोरी कराने को लेकर खुशी होती हैं। ऐसे लोगों से हमसब को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सम्मेलन में धन्यवाद ज्ञापन सलाउद्दीन अंसारी ने किया। सम्मेलन को यूनियन के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता ,संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ,एएम पाल ,सबूर गोराई ,शिवकुमार सिंह , धर्मेंद्र राय ,सलाउद्दीन अंसारी ,बिजली देवी ,पार्वती चक्रवर्ती ,मंटू बाउरी , शिवकुमार दुसाध ,मानिक बनर्जी आदि ने भी संबोधित किया।