डुमरी उप चुनाव की जीत की खुशी में गाजे बाजे के साथ निकाला जुलूस


गम्हरिया। डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत की खुशी में टाटा-कांड्रा मार्ग पर गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। झामुमो के वरिष्ठ नेता बीटी दास एवं दीपक नायक के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में काफी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया। इस दौरान पटाखे छोड़े गए। अबीर गुलाल लगाकर जीत की शुभकामना दी गई। कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों के बीच लड्डू वितरण किया गया। दास ने कहा कि कि डुमरी में इंडिया गठबंधन की जीत से यह साबित हो गया है कि आसन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता भाजपा एवं आजसू का सूपड़ा साफ कर स्पष्ट जनादेश देगी। इस अवसर पर बीटी दास, दीपक नायक, मुखिया मोहन बास्के, शंकर मुखी, गुरबा मार्डि, आकाश दास, संजय दास, बिट्टू बास्के, तारिक मुखी, दिलीप गोराई, ममता बेज, नमिता कैवर्तो, सुमोना दास, प्याली दास, नीला कैवर्तो आदि उपस्थित थे।
उदयपुर मोड़ पर निकाला जुलूस
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो के नेतृत्व मे डूमरी में ऐतिहासिक जीत की खुशी में उदयपुर मोड़ मे जुलूस निकाला गया। इस दौरान लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई, झारखंड आन्दोलनकारी सचिन महतो, जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो, मंगल माझी, डेमका हांसदा, सुरेश टुडू, डाक्टर बास्के, शंकर महतो, शिबू मार्डी, फंटूस मुर्मू, छुटू गोराई समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *