सिख समुदाय ने किया निर्णय का स्वागत : सतपाल सिंह ब्रोका
धनबाद। झारखंड सिख सेवा सोसायटी के अध्यक्ष,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सरदार सतपाल सिंह ब्रोका ने ज्योति सिंह माथारू को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, झारखंड प्रभारी उमेर खान झारखंड प्रदेश कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी को बधाइयां दी आभार व्यक्त किया और कहा उचित एवं स्वागत योग्य निर्णय पार्टी के आलाकमान ने लिया है ।
ज्योति सिंह माथारू कांग्रेस पार्टी,संगठन के लिए लगातार अपनी नैतिक जिमवारियों का निर्वहन ईमानदारी लगन के साथ कर रहे थे जिसका प्रतिफल उन्हें मिला है ।
निश्चित रूप से उनके मनोनयन से सिख अल्पसंख्यकों के अधिकार और हितों की सुरक्षा तथा वंचित अल्पसंख्यकों को मिलने वाली केंद्र एवं राज्य द्वारा दी जा रही योजनाओ का लाभ आने वाले दिनों में मिलेगा । ऐसी अपेक्षा है वे युवा है और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा संगठन से जुड़े कार्यों के लिए प्रभारी बनकर विभिन्न जिलों में जाकर अपनी कार्यशैली का निर्वहन कर चुके हैं ।
वे युवा एवं प्रतिभाशाली है सिख समाज में ऊर्जा का संचार होगा जिससे संगठन को भी बल मिलेगा ।
बधाई देने वालों में अजय सिंह सलूजा, लखविंदर सिंह सतविंदर सिंह मनिंदर सिंह भूपेंद्र सिंह जोग सिंह हरि सिंह अमनदीप सिंह शीतल सिंह सुरेंद्र सिंह बलजीत सिंह मंगल सिंह जसपाल सिंह नरेंद्र पाल सिंह परमजीत सिंह राजू सिंह सर्बजीत सिंह आदि शामिल हैं।