स्वास्थ्य एवं शारीरिक बदलाव से जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन

गिरिडीह | गिरिडीह सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में क्लास 7 और 8 के छात्राओं के लिए पर्सनल हाइजीन, स्वास्थ्य एवं शारीरिक बदलाव से जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। डॉक्टर वर्षा भारती(एमएस , डीजीओ), जीडी बगरिया सेवा सदन, गिरिडीह ने उक्त विषय पर बड़े ही प्रभावी ढंग से जानकारी दी। और समझाया कि अपना ध्यान कैसे रखें। उन्होंने बताया यह जानकारी हमें बीमारी से तो बचाती ही हैं हम अपना कार्य भी प्रभावी ढंग से करने में लगे रहते हैं । प्राचार्य भैया अभिनव कुमार ने डॉक्टर वर्षा भारती ,श्री संतोष कुमार मिश्रा (एरिया मैनेजर ओवरसीज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड )तथा विवेक दास प्रसाद को गुलदस्ते प्रदान कर स्वागत किया और छात्राओं को समय अनुकूल आवश्यक जानकारी से शिक्षित करने के लिए सभी का शुक्रिया किया। मौके पर विवेक दास प्रसाद ने बच्चों के बीच क्या करे और क्या न करें कीट का वितरण किया।समस्त कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज मिसेज एस रब्बानी और एवं जीव विज्ञान की सिनियर शिक्षिका मिसेज काकुली साहा के नेतृत्व में हुआ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *