गया।प्रतिनिधि धीरज गुप्ता।
गया।सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को योजनाओं के उद्घाटन एवं पितृपक्ष मेले की तैयारी की समीक्षा करने गया पहुंचे इस दौरान जदयू एवं महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता सभी उपस्थित थे।पूर्व विधान पार्षद सह जदयू नेत्री मनोरमा देवी कार्यक्रम में साथ थी, मनोरमा देवी ने बताया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमा सिर्फ विकास कार्यों पर भरोसा रखते हैं दिन रात विकास कार्यों में लगे रहते हैं जीस बिहार को लोग पिछड़े राज्य के रूप में देखते थे आज वही बिहार नीतीश कुमार के कार्यों के बुते नए-नए कीर्तिमान अपने नाम कर रहा है,नीति आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक सीएम की असीम मेहनत का ही नतीजा है की देश में सबसे तेजी से गरीबी से ऊपर उठने वाला राज्य बिहार है, मुख्यमंत्री के सफल प्रयासों से हीं बिहार के विकास की चर्चा देश के कोने कोने में है चाहे ज्ञान एवं मोक्ष की पावन धरती पर शापित फल्गु नदी में गंगा की धारा को लाना हो या बिहार में देश का सबसे बड़ा रबड़ डैम बनाना हो, महिलाओं को विशेष आरक्षण के तहत नेतृत्व का बागडोर देना हो या बिहार के कोने -कोने को सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा को सभी तक पहुंचाने की बात हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ विकास करने में भरोसा रखते हैं, अन्य लोगों की तरह सिर्फ प्रचार और जुमले पर भरोसा नहीं करते हैं।