गिरिडीह | डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज पचम्बा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित मतगणना हॉल में हुए काउंटिंग में झामुमो उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को 17 हजार से अधिक मतों से हराकर उपचुनाव जीत विधायक बन गई है ।
23वें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को कुल 98622 वोट मिले हैं जबकि एनडीए की यशोदा देवी को 82078 वोट मिले हैं दोनों उम्मीदवारों का अंतर 17100 वोटों का हो गया है ।
बेबी देवी ने इसे अपने पति स्वर्गीय जगन्नाथ महतो को डुमरी की जनता की ओर से दी गई सच्ची श्रद्धांजलि बताया है
उन्होंने कहा कि वह अब मंत्री जी के अधूरे कामों को पूरा करने के लिए जोर लगाएगी ।
Categories: