गया ।गया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर कल गया आएंगे। जिला प्रशासन के द्वारा आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा और सिटी एसपी हिमांशु कुमार सीता कुंड पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिए है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचेंगे, जहां सीताकुंड पथ का उद्घाटन करेंगे, फिर इसके बाद कॉलरा अस्पताल में पिंडानियों और तीर्थ यात्रियों को ठहरने के लिए 1180 बेड का गयाजी धाम धर्मशाला निर्माण का शिलान्यास करेंगे। धर्मशाला निर्माण का शिलान्यास करने के बाद मुख्यमंत्री बोधगया के लिए रवाना होंगे। इसके बाद बीटीएमसी भवन का शिलान्यास करेंगे।इस दौरान जिलाधिकारी ने सीता कुंड के निरीक्षण के दौरान पैदल घूम-घूम कर देखें और जो कमियां मिलीं, उसे तुरंत दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि मुख्यमंत्री का कल गया में आगमन है. जिसकी तैयारी को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं। गया में मुख्यमंत्री का विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम है।
गया के कल का दिन ऐतिहासिक दिन रहेगा. चुकी फल्गु नदी के तट पर सीता पथ का निर्माण कराया गया है जिसका मुख्यमंत्री के हाथों से उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद कॉलरा अस्पताल में 1180 बेड का गयाजी धाम धर्मशाला का निर्माण होना प्रस्तावित है। जिसका मुख्यमंत्री कल शिलान्यास करेंगे, बाद बोधगया के बीटीएमसी भवन का भी उद्घाटन करेंगे.