जम्होर के विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी पूजा धूमधाम से संपन्न

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

औरंगाबाद | सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में जन्माष्टमी पूजा के मौके पर विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी पूजा धूमधाम से मनाई गई। सामयिक साहित्य संवाद के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि विष्णु धाम से शुरुआत होकर ग्राम जम्होर तक 51 मंदिरों की जो श्रृंखला है उनमें कई मंदिरों में जन्माष्टमी पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस क्रम में विष्णु धाम परिसर,मुख्य बाजार जम्होर के ललन बाबू का शिव मंदिर,दुर्गा मैदान गली में झौरी साहू का शिव मंदिर, मुख्य बाजार पुनपुन रोड में राधा कृष्ण मंदिर, पुरानी पोस्ट ऑफिस के पास राधा कृष्ण मंदिर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन परिसर हनुमान मंदिर, स्टेशन के पास ही श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर,बिरजू बाबू का ठाकुरवाडी मंदिर, शांति बाबा का मंदिर,देवी स्थान जम़्होर,दक्षिणी मुहल्ला में नथुनी बाबा का हनुमान मंदिर,ललन गौड का राधा कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी पूजा धूमधाम से मनाई गई। सभी मंदिरों में षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया गया। महाप्रसाद का वितरण किया गया।मुख्य बाजार में स्थापित ललन बाबू के शिव मंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऋषि शेखर एवं राम पुकार ओझा की सराहनीय भूमिका रही। पुजारी प्रेमचंद पांडेय ने बताया कि ललन बाबू का शिव मंदिर 300 साल पुरानी है। जन्माष्टमी पूजा समिति द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के बगल में भगवान श्री कृष्ण की झांकीनूमा प्रतिमा स्थापित किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *