बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | औरंगाबाद छात्र राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों ने कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे मगध विश्वविधालय के कुलपति शशि प्रताप शाही से मिलकर स्वास्थ्य का जानकारी लिया. छात्र राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों ने इस मुलाकात के दौरान कुलपति से कॉलेजों के सभी मुद्दों पर बातचीत किया |
छात्र राष्ट्रीय जनता दल के क्रियाशील सदस्य छात्र नेता चंदन ने कुलपति से मांग किया कि सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय मे एमयू का ब्रांच होना चाहिए.अनुग्रह छात्रवांस मे बहुत दिनों से रह रहे पुराने छात्रों को निकाल कर नए छात्रों को रहने दिया जाए |
राम लखन सिंह यादव कॉलेज में सभी तरीका का वोकेशनल कोर्स को चालू किया जाए.शिक्षा मंत्री के द्वारा भेजा गया पैसा का अभी तक काम नहीं लगाया गया है इसका भी जांच होनी चाहिए ताकि वोकेशनल कोर्स का पढ़ाई बिल्डिंग बनने से जारी हो. पीजी मे छात्राओं को निशुल्क नामांकन वही सदस्यों के मांग के अनुसार सभी तरीका के पेंडिंग परीक्षा रिजल्ट जल्द प्रकाशित किया जाए. छात्र राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों ने कुलपति को सभी महाविद्यालय में जांच करने का भी माग किया है |