गया। रोटरी क्लब ऑफ गया की ओर से रोटरी डीएवी कैंपस स्थित सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यालय,महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के 14 शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन राखी भदानी ने कहा कि यह क्लब के लिए गौरव की बात है कि हमें ऐसे शिक्षकों का सम्मान करने का सौभाग्य मिला है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान दिया है। शिक्षक ही है जो बच्चों को सीखने के प्रति प्रेम पैदा करते हैं।रोटेरियन नीरज गुप्ता ने एक शिक्षक के रूप में शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की महती भूमिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।अपने उद्बोधन में गया कॉलेज गया के सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पांडेय ओमप्रकाश ने कहा कि शिक्षक की भूमिका का कोई मोल नहीं हो सकता।शिक्षा की पहली पाठशाला मां होती है। लेकिन गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है। शिक्षक के बिना सभ्य समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
इस कार्यक्रम का संयोजन करते हुए मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोतर इतिहास विभाग के प्राध्यापक रोटेरियन डॉ मनीष सिन्हा ने कहा कि समाज में शिक्षक का बहुत ऊंचा दर्जा होता है। इसलिए शिक्षा को बड़ी ईमानदारी से काम करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।जीबीएम कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने शिक्षकों को युग निर्माता बतलाते हुए कहा कि हम शिक्षकों का दायित्व है कि हम सारे समाज को असत्य से सत्य की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर मरनशीलता से अमरत्व की ओर लेकर चलें। कहां की शिक्षक विद्यार्थियों को सिर्फ डिग्रियां उपलब्ध कराने के लिये न पढ़ायें, अपितु, उन्हें वैसी शिक्षा दें, जिससे वे देश तथा समाज का कल्याण कर सके, जिससे वे योग्य तथा संवेदनशील मनुष्य बन सके।इस सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त करने वालों में डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया की प्राचार्या अंजलि, मगध विश्वविद्यालय बोधगया की के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सरिता वीरांगना, इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सचिन कुमार मंदिलवार, डॉ मनीष सिंन्हा,डीएवी पब्लिक स्कूल रोटरी कैंपस के प्राचार्य चिन्मय झा, जीबीएम कॉलेज के इंग्लिश डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ राकेश कुमार सिंह रवि,जयप्रकाश कुमार,अनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, संध्या सिन्हा शामिल है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के रोटेरियन अमरेंद्र प्रताप सिंह, रो सुबोध प्रसाद,रो अमिताभ भदानी, रो मिनी प्रकाश, रो दीपक, रो संदीप कुमार, रो एनी सारिका कंधवे, रो ऐनी शीतल गुप्ता, रो अंकित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।इस मंच का संचालन रो गोपाल कृष्ण गुप्ता एवं कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन रो नीरज वर्मा ने किया।