लोयाबाद | सोमवार के दोपहर कचरा डंपिंग का विरोध करने बाले को लोयाबाद थाना,जोगता थाना ,और पुटकी थाना धरनास्थल पर पहुंच कर प्रर्दशन कारी को गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया गौरतलव है एकडा निवासी रूपा देवी के नेतृत्व मे कचरा डंपिंग का पिछले 2 सितम्बर शनिवार से ही विरोध कर रहे थे झ्ससे पूर्व जब नगर निगम के द्वारा पहली वार 25 अगस्त को जब नगर निगम की गाडी कचरा डंपिंग करने आई थी तो रूपा देवी संतोष कुमार लीलू देवी के नेतृत्व मे नगर निगम की गाडी को रोका गया था जहॉ ग्रामिणो के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस प्रशासन को हल्की फुल्की लाठी चार्ज करनी पडी थी और इन्ही तीनो लोगो के खिलाफ लोयाबाद थाना मे नगर निगम के द्वारा मुकदमा दायर किया गया था बासुदेवपुर मे कचरा डंपिंग न हो इसके लिए यहां के ग्रामीणों ने कचरा न डम्प हो इसके लिए जिले के वरीय पदाधिकारियो को आवेदन दिया था इसी प्रक्रिया के तहत पिछले 2 सितम्बर शनिवार से ही रूपा देवी के नेतृत्व मे बासुदेवपुर मुख्य गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन कर रहे थे धरने के तीसरे दिन सोमवार को केन्दुआडीह पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व मे प्रर्दशन कारी रुपा देवी और लीलू देवी को गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया वाकी सब फरार हो गया बहरहाल लोयाबाद थाना,जोगता थाना और केन्दुआडीह थाना के मौजूदगी मे नगरनिगम की गाडी कचरा डंपिंग कर रही है मौके पर प्रशासन की और से जोगता थाना प्रभारी दीपक झा लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ,सी०पी मेहता, सहित तीनो ही थाना के सिपाही मौजूद थे