डुमरी के मतदाता जगरनाथ दा को श्रद्धांजलि के रुप में बेबी देवी को मतदान करने का मन बनाया है

डुमरी विधान सभा उप चुनाव में महागठबंधन दल की प्रत्याशी बेबी देवी भारी मतों से बिजय श्री होगी : आभा सिन्हा

रांची | झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता अपना मन बना चुकी है और भारी मतों से बेबी देवी जीत सुनिश्चित करेगी।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख, दुख में बराबर के भागीदार थे और डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए हर समय संघर्षरत रहते थे, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, रोजगार के क्षेत्र में हो या मंहगाई को लेकर हो। स्व जगरनाथ दा हमेशा अपने क्षेत्र की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने में पीछे नहीं हटते थे और डुमरी की जनता को अपना परिवार का एक अंग समझते थे।
उन्होंने कहा कि स्व जगरनाथ दा की ही देन है कि डुमरी विधानसभा के अन्तर्गत आनेवाले उत्क्रमित विद्यालयों का संचालन सही ढंग से हो पा रहा है, क्योंकि उन्होंने हीं डुमरी विधानसभा के सभी उत्क्रमित विद्यालयों का अपग्रेड कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। स्व जगरनाथ दा ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को हमेशा गंभीर रूप से लेते थे और उसका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते थे। उन्होंने कहा कि स्व जगरनाथ दा कोराना काल में संक्रमित होकर बुरी तरह से बीमार पड़े थे और जैसे ही वे थोड़ा सा ठीक हुए उन्होंने सबसे पहले पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान किया। स्व जगरनाथ दास अपने क्षेत्र की ही नहीं पूरे राज्य की जनता के प्रति संकल्पित थे और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हमेशा कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि स्व जगरनाथ दा के झारखण्ड अलग राज्य के संघर्ष को भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता स्व जगरनाथ दा को कभी भुला नहीं सकती है और गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी को स्व जगरनाथ दा के कार्यों का परिणाम के रूप में अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर सदन तक पहुंचायेगी ताकि बेबी देवी डुमरी विधानसभा के क्षेत्र की जनता के प्रति उतरदायी होकर अपने स्व पति के संकल्पों को पूरा कर सके।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *