गया।केंद्रीय विद्यालय क्रमांक2 गया में दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व एवं कला उत्सव का आज भव्य शुभारंभ हुआ है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ओटीए के ब्रिगेडियर डी एस बसेरा वीएसएम सह प्रबंधक, विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया है।
अपने उद्घाटन संबोधन में ब्रिगेडियर डी एस बसेरा ने बताया कि विद्यार्थियों को सिर्फ प्रतियोगिता के दृष्टिकोण से नहीं बल्कि अपने हुनर का प्रदर्शन करने के दृष्टिकोण से कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहिए।
विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया गया है। विद्यालय के उप्राचार्य उमेश पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के गया संकुल के आठ केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी एकत्रित हुए हैं। कार्यक्रम में केवि आरा, केवि केवि सासाराम, केवि जहानाबाद, केवि नबीनगर, केवि हरनौत, केवि औरंगाबाद, केवि क्र1 गया तथा तथा केवि राजगीर के लगभग 400 विद्यार्थी एकत्रित हुए हैं। इन विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल लोक नृत्य, स्वदेशी खिलौने, एकल अभिनय, समूह गीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय लोक गायन, वाद्य यंत्र संगीत, चित्रकला से संबंधित विभिन्न कलाओं में 2D एवं 3D कला में अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया है। राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत जोड़ीदार राज्य मिजोरम एवं त्रिपुरा के विभिन्न लोककलाओं से संबंधित परियोजना प्रदर्शनी को भी लगाया गया है।
उपप्राचार्य श्री उमेश पांडेय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में श्रीमती अंगिका कुसुम सिंह, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री एसके पांडेय, श्री मुख्तार अंसारी एवं विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे रहे।