गया।भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थापना की 67 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर शुक्रवार को गया शाखा – 1 परिसर में “बीमा सप्ताह” का उद्घाटन किया गया है।
दीप प्रज्वलन एवं निगम गीत से कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया है। सर्वप्रथम वरीय शाखा प्रबंधक श्री प्रदीप खरवाल ने समस्त उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया एवं 67 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर सभी को बधाई दिया है।अपने सम्बोधन में भारतीय जीवन बीमा निगम की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं नए पुराने सारे लोगों के योगदान को भी याद किया जिसके बदौलत आज निगम भारत में ही नहीं बल्कि विश्व की वित्तीय संस्थानों में एक विशेष पहचान रखता है।
आज के इस शुभ समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी सच्चिदानन्द सिंह, विनोद कुमार, वरिष्ठ कर्मचारी रामाधार, वरिष्ठ अभिकर्ता बाल कृष्ण एवं सम्मानित ग्राहक चितरंजन सिंह के साथ उत्कृष्ट नव व्यवसाय प्रदर्शन के लिए अभिकर्ता ऋतुरंजन , बबन पांडेय, संजीत कुमार को वरीय शाखा प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया है।
दिनांक 1 सितम्बर से 7 सितम्बर, 2023 तक आयोजित “बीमा सप्ताह” की अवधि में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।इस उद्घाटन समारोह के साथ मेदांता अस्पताल, पटना के चिकित्सकों की टीम द्वारा निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की व्यवस्था की गयी थी। दिनांक 3 सितम्बर को पौधरोपण, 4 सितम्बर को अभिकर्ता सम्मान दिवस, 5 सितम्बर को गुरु दिवस, 6 सितम्बर को बीमा जागरूकता रैली, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता । 7 सितम्बर को प्रश्न मंच प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ “बीमा सप्ताह” का समापन किया जायेगा।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार, बिपिन कुमार, मारुति नन्दन, विकास अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह। अभिकर्ता राम नरेश, अवध किशोर, रामाश्रय, कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में पंकज कुमार, महिला प्रतिनिधि पम्मी कुमारी ने अपना उद्गार व्यक्त किया गया है। इस उद्घाटन समारोह का सफल संचालन डॉ. तनवीर उस्मानी, विकास अधिकारी द्वारा किया गया एवं अमित कुमार गौरव, सहायक शाखा प्रबंधक विक्रय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ है।