भुली। जब पूरा देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है और चारो ओर त्राहिमाम मची हुई है। भुली में युवा जनसहयोग समिति लगातार लोगों को जागरूक करने और मास्क वितरण कर जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।
युवा जनसहयोग समिति के गौतम किशोर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। लोग मास्क का प्रयोग करें, शारीरिक दूरी और हाथों को लगातार धोने जैसे प्रयोग से कोरोना संक्रमण से खुद को बचा सकते हैं और दूसरों को भी बचा सकते हैं।
युवा जनसहयोग समिति के मुकुंद कुमार ने बताया कि धनबाद की स्थिति भी ठीक नही है लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही और जिस तरह अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की कमी दिख रही इसमें बचाव को पहली प्राथमिकता देनी होगी। ताकि अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सके। अगर कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण दिखे तो तत्काल डॉक्टर से सलाह लें और समय पर दवा का सेवन करें। आपकी लापरवाही आपके परिवार को भी संकट में डाल सकता है।
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर युवा जनसहयोग समिति की पहल सराहनीय है। हजारों लोगों को मास्क वितरण के साथ लोगों को जागरूक कर कोरोना संक्रमण से बचा रहा है।