भुली। भुली क्षेत्रीय प्रबंधक की लापरवाही आम लोगों के जीवन को दांव पर लगा रखा है। कभी भी किसी के साथ अप्रिय घटना से इंकार नही किया जा सकता है। भुली के बीसीसीएल के आवास देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका है। और इन जर्जर आवासों में रहने वाले लोग चाहे वो बीसीसीएल कर्मी हो या गैर बीसीसीएल निवासी।
भुली ओल्ड बी टाइप आवास संख्या 1 निवासी शेयद इस्तियाक अहमद बीसीसीएल एरिया 5 के एनओसीपी में सीनियर फिटर के पद पर कार्यरत के बॉलकोनी का हिस्सा टूट कर गिर गया।
जब बॉलकोनी का छज्जा गिरा इत्तफाक से उस वक्त वहां घर का कोई सदस्य मौजूद नही था। कुछ देर पहले ही बॉलकोनी में रखे वाशिंग मशीन से इस्तियाक अहमद की बेटी कपड़ा धो कर निकली थी।
बताते चले कि इस्तियाक अहमद ने एक साल पहले भी भुली क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिख कर जर्जर बॉलकोनी व अन्य हिस्सों की मरम्मती को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। मगर शिकायत के बाद भी भुली क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया। जिससे जर्जर आवासों की हालत और खराब हो चुकी है और इन आवासों से छत टूट कर गिरने लगा है।