जरुरतमंद सिलिंडर के लिए कर सकते है संपर्क
कतरास। बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए जहाँ मरीजो की जान ऑक्सीजन की कमी के कारण जा रही हैं।वही आज केन्दुआडीह थाना प्रभारी विनोद उराँव एवं वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि गोविंदा रावत के पहल से मरीजो के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का व्यवस्था कराया जा रहा है।जिसका उद्घाटन आज संघ्या 5 बजे केन्दुआडीह थाना में किया जाएगा।जिस किसी मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है वह कृपया इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।संपर्क सूत्र -+91 79090 65575
Categories: