चोरी छुपे कपड़ा व जेवर बेच रहे थे दुकानदार
कतरास। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव से पूरे भारत में मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है स्वास्थ्य विभाग का पूरा सिस्टम ध्वस्त हो चुका है जिला प्रशासन व पुलिस विभाग लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है। उसके बावजूद भी लोग बेवजह सड़क पर निकल रहे है कतरास के कुछ कपड़ा,श्रृंगार जेवर व मोबाइल के दुकानदार चोरी छुपे दुकान खोलकर बाजार में भीड़ को बढ़ा रहे हैं।जाने माने कतरास के हनुमान मेंसन व अन्य मार्केट में प्रतिबंधित दुकान के लोग दुकान के बाहर बैठकर ग्राहकों को दुकान के अंदर व घर ले जाकर कपड़ा व जेवर बेच रहे है। हनुमान मेंसन का कतरास पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो पुलिस की गश्ती गाड़ी हनुमान मेंसन में घुसी तो कई दुकानदार भाग गए। पुलिस ने हनुमान मेंसन में बेवजह खड़े लोगो को फटकार लगाते हुए घर जाने को कह रहे थे।प्रतिबन्धित दुकान खोलने पर पुलिस ने कहा बेवजह दुकान खोल कर भीड़ लगाने वाले दुकानदार के ऊपर कानूनी सम्मत कार्रवाई की जायेगी।उपस्थि लोगो से कहा सरकार की गाइड लाइन का पालन करें एवं पुलिस को सहयोग करें।