धनबाद / झारिय भीषण महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने समाज सुरक्षा सप्ताह के तहत बड़ा अघोषित लॉकडाउन। झरिया कोयला अंचल में इस नियमों को खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहा है। केंद्र तथा राज्य सरकार ने आम जनों के लिए काफी चिंतित है परंतु हमारे राज्य के झरिया कोयला अंचल में इन दिनों खुल्लम खुल्ला लोगों ने मजाक उड़ा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण है कि खुलेआम दुकानों को खोल कर सामग्री बिक्री कर रहा है वही सब्जी पट्टी में भी भीड़ भाड़ लगाकर अपनी दुकान चला रहा है, जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन महज खानापूर्ति में लगे हुए हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार jharia सब्जी मंडी jamadoba बाजार डीग वा डी बाजार एवं लोदना मोर इन सभी स्थानों में काफी भीड़ लगाकर नियम का उल्लंघन कर रहा है। साथी लोदना मोड़ के समीप बस पड़ाव होने को लेकर यात्रियों एवं बस संचालकों के द्वारा भीड़ भाड़ लगाकर नियम को