अतुल चंदन आर्थिक तंगी के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे नहीं ले पा रहे हैं भाग

प्रतियोगिता मे शुभचिन्तक और लोगों से उम्मीद और सहयोग की अपील

रांची | के राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी अतुल चंदन आर्थिक तंगी के कारण सितम्बर माह में इंडोनेशिया में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहा है। अतुल की मानें तो अगर स्पॉन्सरशिप मिला तो वे प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतकर देश और रांची का नाम रोशन कर सकते हैं। 24 वर्षीय राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी अपने सेविंग से रैकेट,शटलकॉक और जूते खरीद के प्रैक्टिस करते है। जब में 8 साल का था तब एक एक्सीडेंट (पुवाल कटिंग मशीन) में अपना राइट हाथ खो दिया। उसके बाद में जेनरल लोगो के साथ फुटबॉल खेलता था और अपने स्कूल का बेस्ट गोल कीपर भी था। फिर जब में अपने गेम को और बेहतर करने के लिए एक फुटबॉल क्लब को ज्वाइन करने के लिए ट्रायल देने गया तो वह कोच ने मुझे पारा गेम्स के बारे मे बताया और पारा गेम्स खेलने को प्रोत्साहित किया। उसके बाद से में पारा बैडमिंटन खेलना प्रारंभ कर दिया। मैंने वर्ष 2020 तथा 2022 में राष्ट्रीय पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लिया और अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। 2022 में झारखंड पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल में विजेता होकर रांची तथा एसोसिएशन का नाम रौशन किया है। 24 से 25 जून 2023 को होने वाले ईस्ट जोन पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप में डबल्स एवं सिंगल्स में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के आधार से आगामी 4 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाला फॉक्स इंडोनेशिया पारा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भाग लेने के लिए चयनित किया गया। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने झारखंड सरकार एवं खेल प्रेमियों से सहयोग करने का आग्रह किया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *