गया।6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित बारह दिवसीय 9वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर निगमा मॉनेस्ट्री बोधगया में एनसीसी गान के साथ 14 अगस्त से प्रारंभ हो गया। इसका शुभारंभ करते हुए कैंप कमांडेट कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि कैडेटों को एनसीसी कोर देश सेवा व अनुशासन का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि बारह दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण मे कैडेटों को ड्रिल,हथियारों का प्रशिक्षण व फायरिंग,आत्म सुरक्षा,नागरिक सुरक्षा,स्वास्थ्य व स्वच्छता,आदि की जानकारी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटों में नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है। कैंप में सैन्य गतिविधियों के अलावा सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा कैडेटों की सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताएं की जाएंगी। शिविर में कुल 636 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए हैं।
यह कैंप 14 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी।।इस मौके पर कैंप कमांडेंट कर्नल एमके शुक्ला,सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सुबेदार संजय शुक्ला, सुबेदार प्रमोद,सहित कई जवान उपस्थित थे।