गोला गोकर्णनाथ खीरी। जिलाधिकारी महोदय और जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश के अनुक्रम में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न ( निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम- 2013 के अंतर्गत विद्यालयी आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ एल आर वर्मा ने समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों की जानकारी प्रदान की और कहा कि बच्चों को विद्यालय स्तर से ही महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए शासन के सभी स्तरों पर उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए महिलाओं को सामाजिक स्तर पर सबसे ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है। पीठासीन अधिकारी पूनम देवी ने कहां की महिलाओं के प्रति समाज को संवेदनशील बनाए जाने की आवश्यकता है। इसमें विधि प्रवर्तन कार्य एजेंसियों एवं न्यायधीशों सहित सभी संबंधित पक्षों को शामिल करने की आवश्यकता है विद्यालय स्तर पर इसके लिए प्रत्येक शनिवार को महिलाओं के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव लाने के लिए प्रत्येक शनिवार को मिशन पहचान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।