बेटियों की दहाड़ से कांपा धरा और गगन, झंडा ऊंचा रहे हमारा का दिया संदेश
जमुई बिहार(प्रतिनिधि चुना दुबे )
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा नामक कविता आपने किताबों में जरूर पढ़ा होगा लेकिन शायद इसका सजीव चित्रण आपने नहीं देखा होगा जिला पुलिस बल (महिला) एनसीसी लड़की ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गाइड मनिद्वीप एकेडमी की होनहार सुता और ओपीएस की राष्ट्रगान गायन करने वाली बेटियां श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जारी परेड पूर्वाभ्यास में इसे जीवंत कर रही हैं साथ ही स्वयं को वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमूर्ति भी बता रही हैं पिछले दो दिनों से जारी परेड पूर्वाभ्यास में संबंधित सुपुत्रियों ने जिस जज्बे के साथ दम दिखाया है वह अपनी उपमा आप बन गया श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में मौजूद नागरिकों को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जहां उन्हें स्तब्ध कर दिया वहीं उनमें देश प्रेम का भाव जगाने में भी कामयाबी हासिल की सुताओंं की टुकड़ी हर बिंदु पर जौहर दिखाकर तिरंगा को विश्व में ऊंचा रखने का संकल्प ले रही है देश की एकता अखंडता अस्मिता और संप्रभुता को भी सिंह गर्जन कर युग युगांतर तक अक्षुण्ण रखने के लिए संकल्पित नजर आ रही हैं। साथ ही औरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रही हैं आधी आबादी के रूप में होनहार बेटियों की धरा और गगन को कंपा देने वाली दहाड़ से स्टेडियम में मौजूद महाजन उनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई की
छवि देख रहे हैं और उनके राष्ट्र प्रेम के जज्बे को देखकर उनपर गरुर कर रहे हैं जमुई की दुलारी सुता के साथ महिला पुलिस बल अचंभित करने वाले प्रदर्शन की बदौलत लोगों की जुबान बन गई हैं सीआरपीएफ एसएसबी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल जिला पुलिस बल बिहार होमगार्ड एनसीसी लड़का ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्काउट मनिद्वीप एकेडमी के छात्र और ओपीएस का बैंड दस्ता भी शीर्षस्थ प्रदर्शन कर परेड को आकर्षक बना रहे हैं मुख्य कमांडर राजू कुमार और उप मुख्य कमांडर निरंजन कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी हरेराम कुमार देवेश विक्रम खुशबू कुमारी मो. गुलाब शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा
समेत अन्य संबंधित जन भी परेड रिहर्सल को सफल बनाने में जुटे हुए हैं स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन समिति सदस्य डॉ. निरंजन कुमार ससमय सदेह उपस्थित होकर परेड पूर्वाभ्यास पर गिद्ध दृष्टि रख रहे हैं वे मौके पर हर लोगों से समन्वय स्थापित कर इसे सरल और सुगम बना रहे हैं परेड का रिहर्सल 12 अगस्त को भी किया जाएगा 13 अगस्त को परेड का फूल ड्रेस पूर्वाभ्यास होगा जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन समेत अधिकांश संबंधित अधिकारी फूल ड्रेस रिहर्सल के गवाह बनेंगे