नेपाल: नेपाल के मामले में चीन का फिर दखल, पार्टियों से मतभेद भुलाने की अपील की
चीन ने नेपाल के राजनीतिक दलों से आपसी मतभेद भुला देने की अपील की है। उसने नेपाली पार्टियों से कहा है कि उन्हें देश की एकता और देश के अंदर स्थिरता को कायम रखने के लिए काम करना चाहिए, ताकि नेपाल विकास और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सके।इस बयान का यहां मतलब यह लगाया गया है कि हाल की नाकामी के बावजूद चीन ने नेपाल की अंदरूनी राजनीति में दखल देना अभी बंद नहीं किया है।
Categories: