जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के दामगी गांव में आंमपेड पेड़ के पास पंचों ने बृहद पंचायती कर बुधवार को तीन भाइयो के बीच के विवाद का निष्पादन कर वर्षों के विवाद का निष्पादन किया। सुरेश गिरी,उनके भाई सिकंदर गिरी एवं मनोज गिरी के बीच जमीन के बंटवारे से उतपन्न विवाद का समाधान। पंचों ने किया जमीन को पैमाइश करवाने का सलाह दिया।विवादित घर बनाने 22 डिसमिल जमीन को घर बनाने का निर्णय लिया गया।वही सामाजिक व मांगलिक कार्यों में तीन भाई सकेंगे।पंचों ने तीनो भाइयों को मिलकर रहने की नसीहत दी।पंचों के निर्णय पर तीन भाईयों ने रजामंदी दी।बता दें सुरेश गिरी और सिकंदर गिरी मनोज गिरी सगे भाई हैं। आपस में एक बन कर रहे। मेढ़ो पंचायत उपमुखिया उमेश कुमार राणा के अध्यक्षता में किया । प्रभु कुमार वर्मा प्रमोद कुमार वर्मा जगदीश भारती सितु राणा पप्पू भारती मोती लाल गिरी लखन प्रसाद वर्मा अरुण गिरी सहदेव महतो विशेश्वर पंडा राजदेव राणा चुटो भारती मिथलेश कुमार इंद्रदेव पंडा चंद्रदेव पंडा सहित जमुआ ए प्रखण्ड के कई नामचीन पंच थे।भारी गहमागहमी के बीच घण्टो जिरह व बहस के बाद तीनो भाइयों के बीच सहमति बना पाने में पंच कामयाब रहे।