डीएलसी की बैठक में बैंक अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नगर विधायक ने जताया रोष

गया। समाहरणालय के सभागार में डीएलसी की बैठक आहूत की गई थी। डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार उपस्थित थे। बैठक में बैंक के वरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण 30 मिनट चलने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक में विभिन्न प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल पा रहे थे, जिसमें कई गंभीर मुद्दे भी सामने आए। बैठक में पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति ना होना, कई बैंकों के किसी भी प्रतिनिधियों की उपस्थिति नदारद, बैंकों के वरीय अधिकारियों का अनुपस्थित रहने से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। पिछली बैठक के कार्यवाही के निर्णयों का अनुपालन न होना, बैंकों से संबंधित किसी भी प्रश्नों का उत्तर कनीय अधिकारियों द्वारा ना दे पाना, आरबीआई द्वारा प्राप्त लाइसेंस के स्थान की जगह अन्य स्थान पर शाखा का परिचालन करना मुख्य मुद्दे रहे। अन्यत्र स्थान पर परिचालित शाखाओं में पंजाब नेशनल बैंक के बरोरा शाखा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सोलरा एवं राजा हरि शाखा सम्मिलित हैं। जनता द्वारा लगातार मिल रहे जन शिकायतों के कारण यह बैठक रखी गई थी, जिसमें जन शिकायतों का भी समुचित जवाब बैंक अधिकारी नहीं दे सके।बैंक अधिकारियों के ढुलमूल रवैये पर नगर विधायक ने रोष जताते हुए बैठक स्थगित करने की अनुशंसा की,जिस पर डीएम ने भी सहमति जताते हुए समस्त बैंकों को कड़ी चेतावनी देकर शीघ्र ही अगली बैठक बुलाने के लिए निर्देशित करते हुए बैठक को स्थगित कर दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *