भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी विद्यालय की बाउंड्री

संवाददाता मंजीत शर्मा
पीलीभीत बीसलपुर‌।उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तमाम योजनाएं निकालकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन एक नया मामला सामने निकल कर आया जहां पर प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री खशी हुई है, विघालय के अन्दर पशुओं का आना जाना लगा रहता है विघालय परिसर के कमरे में रहते हैं आवारा पशु, छात्रों की जगह रहते हैं आवारा पशु कैसे होती होगी पढ़ाई, मामले के विडियो फोटो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल‌
सूत्रों की जानकारी के अनुसार लगभग कई महीनों से टूटी हुई है बाउंड्री की दीवार, जबकि स्कूल परिसर से लगा हुआ है रोड़, रोड़ पर दिन रात चलते रहते हैं वाहन, बाउंड्री ना होने से हादसे का बना रहता है डर बताया जा रहा है कि छात्रों को है आवारा पशुओं का भी डर
प्राथमिक विघालय की हालत बेहद जर्जर है, प्रदेश में सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम कर रही है जबकि अधिकांश गांवों में शिक्षा व्यवस्था बेहतर है लेकिन कुछ नए मामले सामने आते है जहां पर सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है केवल खानापूर्ति के लिए ही कार्य किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था, कैसे पढ़ाई करेंगे गरीब के बच्चे
प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि सरकारी धन का बंदर बांट कर रहे हैं अगर सही तरीके से कराई गई होती बाउंड्री तो कैसे टुट्ती दीवार खानापूर्ति कर कराया गया था कार्य
सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे अधिकारी
पूरा मामला जनपद के ब्लॉक बीसलपुर के ग्राम सोरहा के प्राथमिक विद्यालय का है मामला।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *