रांची : राजधानी रांची जिले के पिठोरिया इलाके में स्थित एक स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस खबर के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पिठोरिया थाना का घेराव किया। यह पूरा मामला पिठोरिया स्थित निश्चय मेमोरियल स्कूल का है। स्कूल के शिक्षक जगन्नाथ मिश्रा पर तीन नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।शिक्षक से पुछ ताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
बच्ची के पिता ने पिठोरिया थाना में दर्ज करायी शिकायत ।
छात्रा के पिता दिनेश उरांव ने सोमवार को पिठोरिया थाना में लिखित शिकायत की थी। दर्ज शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी निश्चल मेमोरियल हाई स्कूल पिठौरिया में पढ़ती है। सोमवार को जब वह स्कूल गयी तो शिक्षक रंथु मिश्रा उर्फ जगरनाथ मिश्रा ने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी की। स्कूल से घर जाने के बाद छात्रा ने अपने पिता को सारी बातें बतायी। प्राथमिकी में लिखा है कि शिक्षक ने उसी गांव की दो अन्य बच्चियों के साथ भी 10 दिन पहले दुर्व्यवहार और छेड़खानी की थी। इससे एक माह पहले भी शिक्षक ने एक बच्ची के साथ स्कूल में ही अश्लील हरकत की थी।इस घटना की सुचना पर ग्रामीण आक्रोशित है।शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की काली करतूत से लोगो में गुस्सा चरम सीमा पर है।हलांकि शिक्षक अपने को बेगुनाह बता रहे है।राजधानी में इस तरह की यह पहली घटना के रुप में घटी है।