बेंगाबाद में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में मनावे— प्रमुख मीना देवी

 बेंगाबाद । बेंगाबाद  थाना परिसर में  मोहर्रम  को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार  को  हुई ।जिसकी अध्यक्षता बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी ने किया! मोके पर इंस्पेक्टर दिनेश सिंह थाना प्रभारी शशी सिंह बेंगाबाद बीडीओ क्युम अंसारी सीओ कृष्ण कुमार मरांडी एसआई प्रशांत कुमार उप प्रमुख प्रतिनिधि जैनुल अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी  ने  मोहर्रम पर्व  शांति पूर्ण माहोल में मनाने की अपील की  साथ ही उन्होंने बेंगाबाद प्रखंड से आये सभी जनप्रतिनिधियो  व  अखाडा लाइसेंसधारियो   से अपने अपने पंचायत में रूट चार्ट के अनुसार मोनेटरिंग कर अखाडा  शांति माहोल में  निकालने  की अपील की  ! बेंगाबाद बीडीओ कयूम अंसारी ने बताया झारखंड सरकार द्वारा गाइडलाइन का अनुपालन सभी को करना है  जुलुस  निर्धारित समय तक अखाडा समापन करने की सलाह दी साथ ही कहा  डीजे पर पूर्ण  प्रतिबंध रहेगा  ! बेंगाबाद अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी ने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और सोशल मीडिया के पत्रकारों से अपील कर कहा कि कोई ऐसी प्रतिबंधित तस्वीर या भ्रामक खबर बिना सत्यापन किए हुए वायरल ना करें अन्यथा उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी!  थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह ने  कहा क्षेत्र में कहीं किसी प्रकार की घटनाएं होती है तो तुरंत थाना को सूचना दें!  ओर  आपस में भाइचारे के साथ त्यौहार मनावें ! वही आए हुए जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी अपनी बातों को रखा।मौके पर  मुखिया मो शमीम  , सदीक अंसारी , राजेश कुमार , चंद्रकांत मंडल , पंचायत समिति सदस्य मो  मिनसार  , द्वारिका रजक ,   राजेंद्र वर्मा ,  शिवपूजन राम  जैनुल अंसारी  , उप मुखिया कृष्णा सिंह , पांचु मिया  ,  अब्दुल गनी उर्फ टिंकु,   सुमित्रा मंडल,  मो मेराज , अजीत सिंह के अलावे प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *