विधायक एवं विस्थापित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डीवीसी प्रबंधन के साथ प्लांट में हुई वार्ता

बेरमो/राजेश मिश्रा
बेरमो/ बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत बोकारो थर्मल प्लांट में विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारी को रोजगार देने को लेकर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह एवं निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी माले के वरिष्ठ नेता विकास सिंह, तथा बालेश्वर गोप , बाल गोविंद मंडल, बालेश्वर यादव, वाजिद हुसैन, भैरव मंडल, हेमंत प्रजापति, तथा विस्थापित अध्यक्ष भोला यादव की उपस्थिति में डीवीसी के मुख्य अभियंता के परियोजना प्रधान नंदकिशोर चौधरी उप महाप्रबंधक बी. जी.होलकर के बीच डीवीसी के मुख्य अभियंता के कार्यालय में करीब तीन घंटे तक गंभीर वार्ता हुई । उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि भाकपा माले द्वारा पूर्व में आठ सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन डीवीसी प्लांट के गेट पर किया गया था उस अनशन पर बैठे अनशन कार्यों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी । तथा उसके बाद झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के तहत स्थानीय विस्थापितों को रोजगार देने की पहल करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रबंधन की ओर से तथा विधायक द्वारा किया जाना अनिवार्य है।
पुनर्वास डीवीसी जमीन का मालिकाना हक देने की प्राथमिकता शीघ्र किया जाएगा एवं प्लांट के अंदर जो भी रोजगार एएमसी/ एआरसी ठेका कार्य उपलब्ध होगा उसमें 85 संशोधित सूची से अंचल द्वारा गहन से जांच पड़ताल करते हुए नियोजन दिया जाएगा । प्लांट में श्रम कानून का सख्ती से पालन डीवीसी प्रबंधन को करना अनिवार्य है। सभी के उपस्थिति पर सहमति बना । तथा बोकारो जिला प्रशासन द्वारा पूर्व प्रेषित सूची अंतर्गत सभी कार्य सुनिश्चित रोजगार हेतु किया जाएगा । इस मौके पर बड़े पैमाने पर विस्थापित एवं रैयत स्थानीय लोग प्लांट गेट पर काफी समय तक जमे रहे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *