निचितपुर। ईस्ट बसूरिया कर रंगुनी पंचायत अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप माता सबरी कर मंदिर को तोड़ने की सूचना पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सबरी आश्रम पहुंचे।
माता सबरी व भगवान श्रीराम के मंदिर को तोड़ने का नोटिस धनबाद रेलवे ने दिया है।
ढुल्लू महतो ने कहा कि माता सबरी भगवान राम की भक्त थी और सालों तक श्रीराम का इंतजार किया। थोड़ा धैर्य माता सबरी से सीखना चाहिए। माता सबरी व भगवान श्रीराम के मंदिर व आश्रम को बचाने के लिए हट सम्भव लड़ाई लड़ी जाएगी। किसी भी कीमत पर माता सबरी व भगवान श्रीराम कर मंदिर को टूटने नही दिया जाएगा।
Categories: