जमुआ में पंसस सदस्यों की बैठक

गिरिडीह। सोमवार को प्रखंड सभागार में पंसस की बैठक प्रखंड प्रमुख मिष्टु देवी की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।बैठक में सर्वप्रथम पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव का बारी बारी से समीक्षा किया गया।पंसस सदस्यों ने पिछले बैठक में उठाये गए जनसमस्याओं का अब तक निराकरण नहीं होने से खासे नाराज दिखे।
वहीं जल नल योजना में संवेदक की मनामनी एवं अनियमितता को लेकर सदस्यों ने जमकर विरोध किया सदस्यों ने एक स्वर में पीएचईडी के कनिये अभियंता नरोत्तम सिंह मुंडा एवं संबंधित विभाग के संवेदकों पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि उक्त विभाग से जुड़े पदाधिकारियो एवं कर्मियों की मनामनी से आज जमुआ में जलनल योजना पूरी तरह विफल साबित हो रहा है लोगो ने कहा कि जलनल के बोरिंग की गहराई 300 फिट करने के जगह एक सो फिट ही कर के इतिश्री किया जा रहा है और उसी बोरिंग से बीस से तीस घरों को कनेकशन कर अपना पलड़ा झाड़ रहें हैं।कहा कि जमुआ में जलनल योजना पूरी तरह सफेद हाथी साबित हो रहा है।बैठक में सदस्यों द्वारा बीडीओ एवं प्रमुख से आग्रह किया गया कि 15 वीं वित्त की राशि वितरण में बिना भेद भाव किये सभों के बीच वितरण किया जाए।ताकी पंसस सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में जनता हित में कुछ काम कर सकें।
वहीं पंसस सदस्यों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी सभी को नियामित रूप से देने की बात कही गई।
बैठक में सदस्यों ने जमुआ चौक में सड़क किनारे बने नाला महीनों से जाम रहने के कारण हल्की सी भी बारिश में चौक तालाब में तब्दील हो जाता है उसे शीघ्र बनवाने का मामला प्रमुखता से उठाया गया,वहीं सभी प्रखंड एवं अंचल से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी अपने अपने हल्का पंचायत एवं प्रखंड में नियमित रूप से आवास रखने,जनता के कार्यों को ससमय पूरा करने सहित दर्जनों समस्याओं को लोगों ने उठाया।
मौके पर प्रमुख मिष्टु देवी एवं उप प्रमुख रब्बुल हशन रब्बानी ने कहा कि 15वीं वित्त की योजनाओं में किसी तरह का कोई भेद भाव नही किया जाता है कहा कि पिछले बैठक में पंसस सदस्यों द्वारा जो योजना लिया गया था उसे ही भारी बहुमत से पारित करवाते हुवे कार्य प्रारंभ करवाया गया है।कहा कि यहां किसी व्यक्तिविशेष को प्राथमिकता नही दी जाएगी सदन में जो योजना पारित होगा उसे ही लिया जाएगा किसी के चिल्लाने एवं विरोध करने से नियम चेंज नहीं किया जाएगा।
मौके पर बीडीओ अशोक कुमार,सीओ द्वारिका बैठा,पंसस बिलाल उद्दीन,गफूर अंसारी,अंजन सिन्हा, राजेश वर्मा,बिजय भारती,नीरज कुमार, सोनिया देवी,लक्ष्मी सिंह,नूनलाल हाजरा,महेन्द्र तुरी, कार्तिक मंडल, लखन हांसदा,सोनिया हेम्ब्रम, तुपलाल प्रसाद वर्मा, मनोज पंडा, रामचंद्र रविदास, सीओ द्वारिका बैठा, बीपीआरओ रामशन यादव,बीपीओ संजय चौधरी,जेई नरोत्तम सिंह मुंडा सहित दर्जनों विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *