कांड्रा पंचायत लचर बिजली के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कांड्रा . कांड्रा में अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने कांड्रा पंचायत अंतर्गत एसकेजी कॉलोनी में बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से तंग आकर रोष प्रकट किया वहां उपस्थित आदिवासी भूमि रक्षा समिति के मुख्य सलाहकार सह अध्यक्ष ने निर्णय लिया कि अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बिजली कट से आम जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में महज 6 से 8 घंटे ही बिजली मिल रही है वही कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा ने कहा कि बिजली के इस प्रकार कटने से काफी दिक्कतें हो रही है. बच्चों को पढ़ाई करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही महिलाओं को विशेषकर रात में खाना बनाने में तकलीफ होती है.
इलाके में बिजली सुचारु रुप से उपलब्ध हो
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से यही मांग है कि बिजली इलाके में सुचारु रूप से उपलब्ध हो ताकि बच्चों को पढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो और बच्चों का भविष्य बन सके. साथ ही आदिवासी भूमि रक्षा पार्टी के मुख्य सलाहकार सह अध्यक्ष संग्राम मार्डी ने कहा कि बिजली की समस्या बहुत ही पुरानी है. उन्होंने कहा कि केवल एक पावर ग्रिड से ही ग्रामीण इलाके में लगभग 200 किलोमीटर तक 11000 का सप्लाई दिया गया है, जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र हातनादा, शारदा बेड़ा में भी विद्युत आपूर्ति की गई है. जिसके कारण थोड़ी सी भी बारिश इन इलाकों में होती है तो विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है.

औद्योगिक क्षेत्र को ज्यादा प्राथमिकता देती बिजली विभाग संग्राम मार्डी

यह सिलसिला विगत कई वर्षों से चल रहा है. जिसका खामियाजा कांड्रा सहित इन सभी पंचायतों के ग्रामीण इस समस्या से दिन प्रतिदिन जुझ रहे हैं. इस समस्या का समाधान कांड्रा में ग्रिड बनाने से ही मिलेगा. उन्होंने कहा की बिजली विभाग औद्योगिक क्षेत्र को ज्यादा प्राथमिकता देती है. चाहे कोई कांड्रा पंचायत के ग्रामीण हो या रापचा पंचायत के ग्रामीण हो या हुदू पंचायत के ग्रामीण हो सभी को 6 नंबर फीडर से बिजली की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने कहा कि यदि बिजली विभाग इसकी और ध्यान नहीं देता है तो सभी गांव के ग्रामीण एकजुट होंगे एवं आंदोलन करेंगे.

वहीं इस बीच मुख्य रूप से आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा मोर्चा के अध्यक्ष सह मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी , कांड्रा पंचायत के पूर्व पंचायत समिती सदस्य होनी सिंह मुंडा, लखीराम हांसदा,तिरनाथ राव,जॉय सरकार,

मनीषा देवी, ममता देवी, भावना देवी, जाबा दास, संगीता देवी, गीता देवी, सारिका देवी, अनिता गुप्ता, राखी नंदी, सुमिता सरकार उपस्थित रहे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *