कांड्रा : कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्य मार्ग स्थित कांड्रा रायपुर गांव के समीप अज्ञात बाइक सवार ने साईकिल सवार को टक्कर मार दी और घटनास्थल से नौ दो ग्यारह हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार कांड्रा से चौका की ओर जा रहा था जैसे ही वह कांड्रा रायपुर गाँव के समीप पहुँचा कि सड़क पर चल रहे साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार भागते बना . बताया गया कि बाइक सवार काफी तेज गति से कांड्रा से चौका की ओर जा रहा था . वहीं बाइक की टक्कर से साइकिल सवार कुछ दूरी पर जाकर बीच सड़क पर ही गिर गया. जिसके कारण साइकिल सवार को सिर , हाथ और पांव में चोट आई है. घटना के बाद सड़क पर राहगीरों की भीड़ जुट गई . वहीं
समाजसेवी विजय महतो अपने निजी काम से मानिकुई के तरफ जा रहे थे . बीच सड़क पर घायल साइकिल सवार को देख साइकिल सवार की काफी मदद की .विजय महतो ने कांड्रा थाना और जेआरडीसीएल एंबुलेंस को सूचना दी .समाजसेवी विजय महतो के सहयोग से घायल साइकिल सवार को जेआरडीसीएल एंबुलेंस की मदद से जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेजवाया गया .
वहीं घायल मिथुन मुर्मू चांडिल काटिया चैनपुर गाँव का रहने वाला है.
बाइक सवार के तलाश में कांड्रा पुलिस जुट गई है.
वहां मौजूद राहगीरों ने समाजसेवी विजय महतो के इस नेक काम की काफी प्रशंसा की.