कांड्रा। मुहर्रम पर्व को लेकर कांड्रा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक कांड्रा थाना सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. इस मौके पर कांड्रा थाना से सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने कहा की पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन का गस्त बढ़ाया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दिन किसी भी अफवाह से बचे. यदि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह सुनने को मिलती है. तो तत्काल सूचना थाना को दे अविलंब कारवायी की जाएगी. वही पर्व के दौरान उपद्रवि तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।साथ ही कांड्रा थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से सहयोग करने की बात कही। मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष गम्हरिया राम हांसदा, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा,कांड्रा पंचायत की मुखिया शंकरी सिंह, कांड्रा पंचायत उप मुखिया रीना मुखर्जी ,कांड्रा पंचायत पूर्व मुखिया सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा,अहमद हसन, समाज सेवी लाल बाबू महतो , डुमरा पूर्व पंचायत समिति सदस्य भादू मांझी
वही कांड्रा थाना से सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार,
सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार,सब इंस्पेक्टर संतोष उरांव, एएसआई गिरजेश कुमार उपस्थित रहे.