रांची : अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आज श्रावण अधिकमास के पावन अवसर पर मन्दिर में विराजमान शिव लिंग के महारुद्राभिषेक का विधि विधान से भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर भोले बाबा के सभागृह को मनभावन स्वरूप प्रदान किया गया तथा पूरे शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया ।
प्रारम्भ में मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने स्पत्निक संकल्प पूजन कराया तथा इस रूद्राभिषेक का कार्य कार्यक्रम प्रधान आचार्य पंडित श्याम सुंदर भारद्वाराज के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ । इस अवसर बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शिव भक्ति में लीन हो मन्दिर परिसर में उत्साहित थे । क्रमवार मण्डल के सभी सदस्य एवम उपस्थित भक्तजन ने रूद्राभिषेक में भाग लिया तथा उपस्थित भक्तजनों द्वारा ॐ नमः शिवाय के जाप से पूरा मन्दिर परिसर शिव मय हो उठा ।
रूद्राभिषेक के सम्पन्न होने पर भोले बाबा का महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज बंका , राजेश सारस्वत , विवेक ढांढनीयां, प्रदीप अग्रवाल , विकाश पाडिया , अजय साबू , महेश सारस्वत , जीतेश अग्रवाल , नितेश लाखोटिया , राजेश सारस्वत का सहयोग रहा ।