पी एन एम बैठक में रेलकर्मियों के कई समस्याओं पर चर्चा


धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ मंडल रेल प्रबंधक धनबाद की स्थाई वार्ता तंत्र की इस वर्ष की तीसरी बैठक के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया । बैठक में प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा ने तथ संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अजीत कुमार ने किया। बैठक में कार्यवृत्त सहयोग सहायक कार्मिक अधिकारी  रवि कुमार पंडित ने किया। ईसीआरकेयू पक्ष की अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय ने किया तथा संचालन पी एन एम प्रभारी सह अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने किया। 
         मंडल रेल प्रबंधक सेशन में अपनी बात रखते हुए केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने मंडल में इंजिनियरिंग के स्थापना कार्यों को मंडल स्तर पर कार्मिक विभाग के अधीन सौंपने, ओबरा, भुरकुंडा तथा रांची रोड में नये आवासों के निर्माण कराने, चोपन में नये पानी की टंकी तथा पाईप लाईन बिछाने, मगरदहा, फफराकुंड, खुलदिलरोड तथा मिर्चाधूरी, कृष्णशीला, अनपरा स्टेशनों पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था करने, टोरी शिवपुर तथा बरकाकाना मेसरा सेक्शन में ब्रेक डाऊन अटेंड करने जाने वाले कर्मचारियों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने, मंडल के अंदर तथा मंडल के बाहर स्थानांतरण के आवेदनों के त्वरित निष्पादन करने की मांग रखी ‌। 
         सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने पतरातु अस्पताल में आवश्यक संरचना उपलब्ध कराने, पतरातु में लेवल क्रासिंग गेट पर प्रस्तावित आर ओ बी का एक सिरा स्टीम कालोनी में उतारने, लंबे समय से इलाजरत कर्मचारियों पर नियमानुसार जल्द निर्णय लेने, मंडल के विभिन्न कालोनियों के साफ सफाई करने, क्रू के लिए बरवाडीह रनिंग रुम में बेड की कमी दूर करने आदि मामले उठाए। 
         पी एन एम प्रभारी एवं अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने दिव्यांग कर्मचारियों को उनके अनुरोध पर स्थानांतरण आवेदन को स्वीकृत करने, मंडल कार्यालय में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर ओ प्लांट लगाने, आवास आवंटन प्रक्रिया की विसंगतियों को दूर करने, ओबरा में मेल एक्स्प्रेस ट्रेन के ठहराव की अनुमति देने, दंड के विरुद्ध अपील पर त्वरित निस्तारण करने, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने कर्मचारियों के प्रति मानवीय व्यवहार अपनाने, मेट और कीमैन के पदोन्नति प्रक्रिया के खामियों को दूर करने सहित कई प्रमुख मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। 
         केन्द्रीय अध्यक्ष श्री डी के पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन एवं कर्मचारी के बीच बेहतर संबंध आवश्यक है तथा प्रशासन को अपने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीर होना चाहिए । लगातार संवाद करने से कठिन मामलों के समाधान के रास्ते निकल जाते हैं। संवाद की निरंतरता बनाए रखना प्रशासनिक जिम्मेदारी है। ट्रैकमैन के दूसरे विभाग में जाने के लिए अवसर देने की ईसीआरकेयू की निरंतर मांग पर सकारात्मक पहल की जरूरत है। 
         मंडल रेल प्रबंधक ने अपने वक्तव्य में ईसीआरकेयू द्वारा उठाए गए मुद्दों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशासन इनके निराकरण के लिए हर संभव पहल करेगा। मौके पर मंडल के प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ईसीआरकेयू की तरफ से केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय, अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश,केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, सी पी पांडेय, उमेश कुमार सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार, महेन्द्र प्रसाद महतो, बी बी सिंह, बसंत कुमार दूबे, बी के झा, बी के साव,सोमेन दत्ता, आई एम सिंह, नेताजी सुभाष, आर के सिंह, चंदन कुमार शुक्ल, ए के तिवारी, रूपेश कुमार,रणधीर प्रसाद, जे के सिंह उपस्थित रहे।
   उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके  द्वारा जारी किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *