गया । मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक रेस्ती गया के द्वारा बाके बाजार मे मत्स्य पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 35 प्रतिभागि प्रशिक्षण ले रहे हैं जिसमें प्रखंड बांके बाजार, गुरुआ, इमामगंज एवं परैया से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें 10 महिला भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं । आज इसका उद्घाटन और सभी प्रतिभागियों के बिच ड्रेस का वितरण किया गया है! इस कार्यक्रम में पीएनबी रेस्ती गया के निर्देशक श्री सुनील कुमार, सुनील कुमार मत्स्य प्रसार पदाधिकारी गया सुनील कुमार एवं पीएनबी बाके बाजार के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, तालिब खान प्रशिक्षक तालिब खान, कपिल देव प्रसाद सचिव सतेंद्र प्रसाद, डायरेक्टर , विष्णु श्रमजीवी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निर्देशक , शंभू गुप्ता, इंदल प्रजापति, राजेंद्र यादव अनीता कुमारी आदि संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया गया है ।इस कार्यक्रम में सुनील कुमार मत्स्य पालन विभाग से चलने वाले योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और सुनील रेस्ती और सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी एवं प्रबंधक मुकेश सर ने बैंक से मिलने वाले ऋण योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।
पीएनबी,रेस्ती, गया ने छकरबंधा, रानीगंज इमामगंज, प्रखंड में पूर्व में बकरी पालन प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को बीपीएम जीविका, पीएनबी रानीगंज के वरीय प्रबन्धक और पीएनबी rseti निदेशक ने परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया है।