इस शिविर में युवक-युवतियां ले रहे प्रशिक्षण
गया। एनसीसी लाइन एरिया में एनसीसी कैडेटों के लिए दस दिवसीय थल सैनिक कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें युवक-युवतियों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. इस प्रशिक्षण में बिहार के विभिन्न जिलो से प्रशिक्षण लेने पहुंचे। सभी युवक-युवतियों में खासा उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में 72 कैडेट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण में इन्हें हर तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसमें ऑब्सटिकल ट्रेनिंग के साथ ही हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके अलावा वह सारी जानकारी दी जा रही है जो सेना में जवानों को दी जाती है।इस प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी गया ग्रुप के कार्यवाहक कमांडर पीके त्रिपाठी, डिप्टी कैंप कमांडेट कर्नल एमके शुक्ला, कर्नल श्री कृष्णा वी, एवं सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल भी विशेष रूप से मौजूद होकर कैडेट्स का हौसला अफजाई किया। कर्नल एमके शुक्ला ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद आसानी से सभी आर्मी की सेवा में बहाल होकर देश की सेवा कर सकते हैं। सुबह पांच बजे से लेकर संध्या तक प्रशिक्षण में पूरी तरह से जानकारी दी जा रही है।साथ ही उन्हें कई तरह की टेक्निकल जानकारी भी मिल रही है,जो सेना भर्ती में बहुत मदद मिलेगी।