महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के निर्देशक द्वारा विजेता को दिए शिल्ड
गया यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित समर कप अंडर 17 क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला औरंगाबाद क्रिकेट एकेडमी और जवाहर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर औरंगाबाद क्रिकेट एकेडमी है पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 95 रन 19.2 ओवर में ही बना सके जवाब में जवाहर क्रिकेट एकेडमी इस लक्ष्य को 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन 14 ओवर में बनाकर इस मैच को 2 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच सूर्य देव राजमणि को गया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन प्रियंकर कुमार ने ट्रॉफी दिए और इस टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन शिवम कुमार बेस्ट फील्डर विकास यादव बेस्ट बॉलर नंदन दास बेस्ट विकेटकीपर राहुल यादव एवं मैन ऑफ द सीरीज शिवम कुमार को दिया गया इस टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के निर्देशक आशुतोष कुमार बड़े और संतोष कुमार छोटे के द्वारा दिया गया और इस मौके पर मौजूद गया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर प्रियंकर कुमार गया फुटबॉल संघ के सचिव खतीब अहमद और आशुतोष कुमार बड़े संतोष कुमार छोटे राजेश कुमार कृष्ण शर्मा कौशलेंद्र शर्मा एवं करजरा युथ क्रिकेट क्लब के निर्देशक धीरेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे हैं।