बेंगाबाद : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका फुटबॉल टीम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्राचार्य शीलाभुटकुमार पंचायत समिति सदस्य मिनसर समाजसेवी सुरेंद्र लाल राजकेशरी गुलाम सरवर अंजना कुमारी ठाकुर रूबी पूनम विकास कुमार सिन्हा मुकेश कुमार तिवारी संजय साहू प्राण रंजन सिन्हा धीरज कुमार सुभाष कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।फाइनल मैच प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेंगाबाद तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय चपुआडीह के बीच खेला गया ।दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बेंगाबाद ने पेनाल्टी सूट में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चपुआडीह की बालिका टीम को पराजित कर सिरिंज पर कब्जा जमा लिया ।बताया जाता है कि इस दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग से 2 तथा बालिका वर्ग से एक टीम का चयन कर जिला भेजा जाना है जिला से सफल होने के बाद रांची भेजा जाएगा तत्पश्चात सफल टीम क्रमशः राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।